Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Ban:ऋषभ और शुभमन का शानदार शतक, टीम इंडिया का यहां से जीतना तय, बैकफुट पर बांग्लादेश

Ind vs Ban:ऋषभ और शुभमन का शानदार शतक, टीम इंडिया का यहां से जीतना तय, बैकफुट पर बांग्लादेश

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दिन की शानदार शुरुआत की है. कल शाम को नाबाद लौटे ऋषभ और शुभमन ने जब सुबह खेलना शुरू किया तो दोनों ही खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. ऋषभ ने 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं शुभमन भी 119 रन बनाकर पिच पर नाबाद […]

Advertisement
Ind vs Ban:ऋषभ और शुभमन का शानदार शतक, टीम इंडिया का यहां से जीतना तय, बैकफुट पर बांग्लादेश
  • September 21, 2024 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दिन की शानदार शुरुआत की है. कल शाम को नाबाद लौटे ऋषभ और शुभमन ने जब सुबह खेलना शुरू किया तो दोनों ही खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. ऋषभ ने 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं शुभमन भी 119 रन बनाकर पिच पर नाबाद रहे. वहीं अगर बात करें टीम इंडिया के स्कोर की तो वह 287/4 है और भारतीय टीम की बढ़त 514 रन जा पहुंची है. भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में हैं.टीम इंडिया ने 514 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी है. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों की जरूरत है.

बता दें कि यह मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन है और भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.जिस तरह की टीम इंडिया की गेंदबाजी रही है पहली इनिंग में उसके बाद यह कहना मुश्किल नहीं कि टीम इंडिया यहां से मैच अपने नाम कर सकती है. बता दें कि पंत के शतक के दौरान 17.4 करोड़ लोगों ने मैच को ‘जियो सिनेमा’ पर लाइव देखा.

ऋषभ पंत का शानदार शतक

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 109 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पंत ने 128 गेंदों में 85.16 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की शतकीय पारी खेली.यह पंत के करियर का 6वां शतक है और वे इस मामले में धोनी के बराबर आ खड़े हुए हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े है. पंत ने अपने अब तक के करियर के 33 मैचों में 2271 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 156 का रहा है.

शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर आज बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 176 गेंदों में 119 रन बनाए. इस पारी के दौरान  उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े.बता दें कुछ ही महीनें में टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है. वहां सबकी निगाहें इस सलामी बल्लेबाज पर रहेंगी. आने वाले टाइम में ओपनर के तौर पर ये काफी अहम साबित हो सकते हैं. शुभमन ने अभी तक के करियर में 25 टेस्ट मैच में 1492 रन बनाए हैं . इस दौरान उन्होंने अभी तक के टेस्ट करियर में 5 शतक जड़े है.

ये भी पढ़ेः-अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, किया बड़ा उलटफेर, सीरीज जीतकर रचा इतिहास

Ind v/s Ban: भारतीय टीम ने तोड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर, 149 पर सिमटी पारी

Advertisement