बारिश के साए में कानपुर टेस्ट, WTC फाइनल की राह में टीम इंडिया का संकट

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन-पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी  बारिश के भेट चढ़ गया था. आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. हालांकि अभी तक एक भी गेंद नही फेंकी गई है. 27 सितंबर से शुरू हुए सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन भी बारिश देखने मिली थी. वहीं बात करें मैच कि तो टीमें अभी भी होटल में हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी अभी तक मैदान में नहीं आए हैं. मैदान में वापस 2 बजे निरीक्षण किया जाएगा.

बारिश बढ़ा सकती है मुश्किलें

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में लगातार हो रही बारिश के कारण अगर मैच रद्द होता है तो क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगी? बतौर क्रिकेट फैन आपके भी जहन में ये सवाल जरूर उठा होगा.

बांग्लादेश के खिलाफ जीत है जरूरी

एक्सपर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में टीम इंडिया का जीतना जरूरी है. यह जीत किसी बोनस से कम नही होगी क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. दोनों ही बहुत शानदार टीमें हैं तो नतीजा कुछ भी हो सकता है.

अगर कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला किसी भी कारण रद्द होता है तो भारतीय टीम को 4 प्वाइंट्स मिल जाएंगे. हालांकि मुकाबला रद्द होने से भारतीय टीम का जीत प्रतिशत भी कम हो जाएगा. लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम के  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के चांसेज बनें रहेंगे.

Also Read-क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं अनन्या पांडे? एक्ट्रेस ने खुद किया पर्दाफाश

IPL 2025: IPL ऑक्शन में भड़का विवाद, CSK के लिए फिक्सिंग के आरोप

Tags

Border-Gavaskar Trophyhindi newsIND V/S BANinkhabarkanpur 2nd Test Matchwtc final
विज्ञापन