भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का सुपर-8 का मुकाबला शनिवार, 22 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 196 रन बनाए. अब बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे से स्वीकार किया. भारतीय पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी. भारत ने 39 रन के स्कोर पर पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप गंवाया. जिन्होंने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 23 रनों की पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. पारी की शुरुआत को हार्दिक पांड्या ने अंजाम तक पहुंचाया. नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार अर्द्धशतक जड़ा.
कैसे रहा बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारत की पारी कुछ इस प्रकार रही, जिसमें रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए, विराट कोहली ने 37 रन, ऋषभ पंत ने 36 रन, सूर्यकुमार यादव ने 6 रन, शिवम दुबे ने 34 रन, अक्षर पटेल ने 3 रन और हार्दिक पांड्या ने अंत में आकर शानदार 50 रनों की पारी खेली. जिससे टीम का स्कोर 196 रनों तक पहुंच गया. और टी20 विश्व कप 2024 में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया. अब किसी भी टीम ने इतना स्कोर नही बनाया है. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब, रिशाद होसैन ने 2-2 विकेट और शाकिब अल हसन ने 1 भारतीय बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.
भारत मैच जीता, तो सेमीफाइनल में हो जाएगी एंट्री
बता दें कि यदि भारत, बांग्लादेश को टार्गेट चेज करने से रोक देता है तो भारतीय टीम बिना किसी समस्या के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि भारत ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर क्वालीफाई करने की अपनी दावेदारी पहले पेश कर दी है. बात करें बांग्लादेश की तो टीम सुपर-8 में अपनी पहली जीत की तलाश में है, बांग्लादेश चाहेगा कि वो इस मैच को जीतकर बिना किसी समस्या के सेमीफाइनल में जगह बन जाए.
Also Read…