Advertisement

IND vs BAN: ड्रा होने की कगार पर पहुंचे मैच को टीम इंडिया ने कैसे जीता?

लखनऊ: कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ाते हुए 7 विकेट के साथ 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा कर लिया। वहीं बारिश और खराब मौसम के बावजूद भी इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच के […]

Advertisement
IND vs BAN: ड्रा होने की कगार पर पहुंचे मैच को टीम इंडिया ने कैसे जीता?
  • October 1, 2024 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ाते हुए 7 विकेट के साथ 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा कर लिया। वहीं बारिश और खराब मौसम के बावजूद भी इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच के दौरान उम्मीद जताई जा रही थी कि मैच ड्रा हो सकता है. हालांकि लगातार तीन दिनों तक बारिश के बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने चौथे और पांचवें दिन मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर ले जाते हुए जीत हासिल की है।

कैसा रहा मैच का सिलसिला

बता दें 27 सितंबर से शुरू हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश के चलते खेल में देरी हुई और लंच ब्रेक के बाद भी बारिश खेल में रुकावट बन गई। इस कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें बांग्लादेश ने 107/3 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका और तीसरे दिन भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि चौथे दिन भारतीय टीम ने खेल में जान डालते हुए बांग्लादेश को 233 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए 285/9 पर पारी घोषित की और 52 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 68 रन की अहम पारी खेली।

 Result of Kanpur Test match

पांचवें दिन यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

बांग्लादेश ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन वे दिन के अंत तक केवल 26/2 रन बना सकी। वहीं पांचवें और अंतिम दिन, बांग्लादेश की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए केवल 95 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने यह लक्ष्य दूसरे सत्र में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 45 के साथ 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का अपने नाम दर्ज किया । जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कुल 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: BCCI ने बाहर किए तीन खिलाड़ी, कानपुर टेस्ट में अचानक बड़ा बदलाव

Advertisement