Ind Vs Ban Delhi T20I Smog Pollution Crisis: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली में हवा और जहरीली हो गई. राजधानी में ऐसी कई जगह हैं जहां पर एयर क्ववालिटी इंडेक्स 500 से कम है. जहरीली हवा के चलते दिल्ली में लोगों को सांस लेने में दिकक्त हो रही है. एम्स में भी सांस रोगियों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है. वहीं आज भारत और बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टी20 मैच खेला जाना है. दिल्ली छाए प्रदूषण का असर इस मैच पर भी पड़ सकता है. प्रदूषण इतना ज्यादा है कि टॉस के समय उछाला जाने वाला सिक्का भी मुश्किल से दिखाई देगा. कई खिलाड़ियों ने दिल्ली में प्रदूषण पर हैरानी जताई है. वहीं बीसीसीआई का कहना है कि दोनों देशों के बीच मैच निश्चित समय पर शुरू होगा और प्रदूषण के चलते अंतिम समय में वेन्यू नहीं बदला जा सकता. इससे पहले साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान प्रदूषण के चलते खिलाड़ियों को काफी दिक्कत हुई थी जिसके चलते कई बार टेस्ट मैच बाधित हुआ था.
नई दिल्ली. Ind Vs Ban Delhi T20I Smog Pollution Crisis, देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी में रविवार सुबह हल्की बारिश के बावजूद पॉल्युशन की स्थिति जस की तस बनी हुई है. दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से कम है. जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 से लेकर 500 के बीच होता तो वो काफी खतरनाक माना जाता है. इस प्रदूषण का असर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर भी पड़ सकता है. क्योंकि दोनों देशों के बीच 3 नवंबर (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. दिल्ली में बढ़ते जहरीले प्रदूषण टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं बीसीसीआई का कहना है कि भारत औ बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच तय समय के अनुसार होगा.
दिल्ली पॉल्युशन को देखते हुए क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि राजधानी में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स वाकई डरावनी है. पृथ्वी पर जीवन के लिए लोगों को ऑक्सीजन की मूलभूत आवश्यकता है. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच को लेकर पूर्व क्रिकेट मदन लाल का कहना है कि ये दोनों देशों के खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए कि वह मैच खेलना चाहते हैं या नहीं.
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच तय शेड्यूल के मुताबिक होगा. गांगुली ने कहा कि अंतिम समय पर वेन्यू नहीं बदला जा सकता. गांगुली ने आगे कहा कि बोर्ड को जाड़े के समय प्रदूषित दिल्ली में मैच आयोजन से पहले विचार करना चाहिए. जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि पॉल्युशन के चलते दोनों देशों के ये मुकबला नहीं खेलना चाहिए.
The quality of air in Delhi is really scary, the oxygen we breathe is the basic requisite for mankind on this planet. This indeed is emergency. #AirQualityIndex #pollution
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 2, 2019
मैच से एक दिन पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियो ने अभ्यास के दौरान मास्क पहने थे. इन खिलाड़ियों को अलावा कोचिंग स्टाफ में शामिल लोग भी मास्क पहने नजर आए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण जरूर है लेकिन इससे कोई मर नहीं रहा है.
दिल्ली में ये पहली बार नहीं जब प्रदूषण के दौरान कोई मैच खेला जाएगा. दिसंबर 2017 में दिल्ली में कुछ ऐसा ही मंजर था. उस समय भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. उस दौरान प्रदूषण के चलते टेस्ट मैच बाधित हुआ था. इतना ही नहीं श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मैदान पर मास्ल पहनकर उतरे थे. इसके अलावा कई श्रीलंकाई क्रिकेटर्स को मैदान पर उल्टियां भी हुई थीं. इस बार भी हालात कुछ उसी तरह के हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR के भीषण प्रदूषण से बचने के लिए स्टूडेंट्स अपनाये ये 10 आसान तरीके