IND vs BAN: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग 11 में क्या होगा बदलाव?

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का मुकाबला आज बांग्लादेश से है। यह मैच आज यानी 19 अक्टूबर को दोपहर दो बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीती है। ऐसे में कयास लगाए जा […]

Advertisement
IND vs BAN: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग 11 में क्या होगा बदलाव?

Arpit Shukla

  • October 19, 2023 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का मुकाबला आज बांग्लादेश से है। यह मैच आज यानी 19 अक्टूबर को दोपहर दो बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को बाहर कर सकती है। यानी मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

पिछले पांच मुकाबले

बता दें कि बांग्लादेश के साथ हुए पिछले 5 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम के हिस्से 3 हार आई है। ऐसे में टीम इंडिया किसी भी हाल में बांग्लादेश को कम आंकने की कोशिश नहीं करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ थोड़ी भी लापरवाही भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है। इसलिए टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 को ही मैदान में उतारना चाहेगी।

हो सकता है बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को आजमा सकती है। ऐसा माना जा रहा है क्योंकि शार्दुल ठाकुर से पिछले मैच में केवल दो ही ओवर कराए गए थे। बता दें कि बल्लेबाजी में भी उनकी बारी नहीं आ रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को आजमा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Advertisement