नई दिल्ली: भारत ने दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को बुरी तरह से पटकनी दी है. दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा था जिसमें टीम इंडिया ने बड़े अन्तराल से जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा. इस बात का खुलासा रविचंद्रन अश्विन ने किया. तीन दिनों तक बारिश के कारण मैच ना होने के बाद ऐसा लग रहा था. मानो यह मैच रद्द ही हो जाएगा. हालांकि जब मैच चौथे दिन वापस शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने शानदार अटैक करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाई.
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को साफ हिदायत दी थी कि हमें दब के नहीं खेलना, अटैकिंग गेम खेलना है. रोहित ने कहा कि बिना किसी दबाव के हमें अपना खेल खेलना है. उनका कहना था अगर हम 230 रन तक भी आउट हो जाते है तो उसके बाद भी हमें गेंदबाजी करते हुए कम से कम रनों के भीतर उन्हें आउट करना होगा. जिसके बाद हम आत्मविश्वास से खेलते हुए, अपने कप्तान की कसौटी पर खरे उतरे.
इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने अपनी स्थिति काफी बेहतर कर ली है. भारतीय टीम का पॉइंट 74.24 प्रतिशत हो चुका है. वहीं बांग्लादेश 38.38 सातवें पायदान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर हैं. अगर बात करें न्यूजीलैंड की तो इस बार वो 6 वें पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ेः-वापसी की कगार पर खड़े शमी फिर हुए घायल, जानें कब तक हो सकती है वापसी
बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…