Ind vs Ban: विश्व कप में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत आज, पीएम मोदी ने दी दोनों देशों को शुभकामनाएं

World cup: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप का सुपर-8 का मुकाबला शनिवार, 22 जून को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारत के दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पीएम मोदी ने मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट कर कहा, मैं भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले आज के मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं. बांग्लादेश, भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

शेख हसीना का दो दिवसीय भारत दौरा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए भारत पहुंची हैं. पीएम मोदी ने 22 जून को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बांग्लादेशी पीएम के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, और तमाम सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, आतंकवाद की समस्या पर भी चर्चा हुई. 

भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए जीतना जरूरी

भारत और बांग्लादेश की टीमें लीग चरण से निकलकर विश्व कप के अगले चरण सुपर-8 में पहुंच गई हैं. भारत ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 की दूसरी जीत दर्ज कर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बारे में सोचेगा.
तो वहीं बांग्लादेश ने भी विश्व कप में अब तक उम्मीदों से परे शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अब बांग्लादेश लीग चरण में मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा और सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने की उम्मीद से मैदान में उतरेगा.
23 जून को नहीं है सोनाक्षी-जहीर की शादी? शत्रुघ्न सिन्हा ने किया वेडिंग रिसेप्शन की तारीख का ऐलान
दिल्ली के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

Tags

bangladesh pm sheikh hasinaCricketind vs banPM modisuper 8world cup
विज्ञापन