नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का पहला सेमीफाइल मुकाबला कल-4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच पर हैं।
इस बीच iTV नेटवर्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले एक सर्वे किया है। इस सर्वे में हमने यह जानने की कोशिश की है कि कंगारुओं के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कौन-सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है? आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
विराट कोहली- 37.00%
रोहित शर्मा- 29.00%
मोहम्मद शमी- 10.00%
वरुण चक्रवर्ती- 16.00%
रविंद्र जडेजा- 08.00%
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा शानदार है। यहां पर भारतीय टीम ने 9 वनडे मैच खेले हैं और एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 8 मुकाबलों में तो टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 4 में भारत को जीत मिली है और 4 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की है।
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है। सिर्फ एक स्टेडियम में सभी मैच खेलने की वजह से टीम को काफी फायदा भी मिल रहा है। इसकी वजह से इंडियन टीम को ट्रैवल नहीं करना पड़ता। साथ ही प्लेइंग-11 सिलेक्शन में भी काफी आसानी हो रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी एक ही जगह और एक ही होटल में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, वो सभी एक ही मैदान पर लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है।