Advertisement

IND vs AUS: 4 सीरीज में ऐसे हुआ ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना दबदबा साबित करते हुए चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया का भारत को उसी के घर में हराने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से भारत को टेस्ट मैचों में कहीं भी नहीं हरा सकी है। चाहे वह अपने […]

Advertisement
IND vs AUS: 4 सीरीज में ऐसे हुआ ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम
  • March 13, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना दबदबा साबित करते हुए चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया का भारत को उसी के घर में हराने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से भारत को टेस्ट मैचों में कहीं भी नहीं हरा सकी है। चाहे वह अपने घर में खेल रही हों या हमारे देश भारत में।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार टेस्ट सीरीज में हराया जिनमें से भारत ने घर में दो सीरीज जीती हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ दो सीरीज जीती हैं। इस सफल अभियान की शुरुआत 2017 में हुई थी जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सभी सीरीज को टेस्ट में मात दी।

 

भारत ने दी करारी मात

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2017 में भारत का दौरा किया था। तो इस टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ थे। भारत ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेले गए अपने दूसरे मैच में भारत को हरा दिया। लेकिन इसके बाद राँची में खेला गया मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद भारत ने धर्मशाला में खेले गए चौथे मैच में जीत अपने नाम दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली।

 

ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका

भारत ने 2020-21 में फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इस बार उसे पहले गेम में एडिलेड से कभी न भूलने वाली हार मिली। इस मैच की दूसरी पारी में भारत ने 36 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भारत ने बड़ी वापसी की और वो भी दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बिना। कोहली पहला गेम खेलकर घर वापसी के लईए लौट गए। तब भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल की थी और सिडनी में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। चौथे मैच में, भारत ब्रिस्बेन में विजयी रहा और लगातार दूसरी बार, ऑस्ट्रेलिया को घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हराया।

 

ऑस्ट्रेलिया की कोशिश नाकाम

घर में बैक-टू-बैक सीरीज़ हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया भारत आने और टेस्ट सीरीज़ जीतने के बारे में सोच रहा था। लेकिन वह यह काम नहीं कर सका। नागपुर में पहले मैच में उसे पारी और 132 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल की। इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement