Ind vs Aus ODI Virat Kohli Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने रांची में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरा करने के मामले में कोहली ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रांची, झारखंड. Ind vs Aus ODI Virat Kohli Record: रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करा लिया है. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे मैच में किंग कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा एक बार फिर पेश किया. 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली अपने ही अंदाज में बैंटिग में करते गए. खबर लिखे जाने तक विराट कोहली अपना 41 वां शतक बना चुके हैं.
अपने 41वें शतक के साथ-साथ विराट कोहली ने इस मैच में बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए. यह रिकॉर्ड अब तक दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम पर था. जिसे तोड़ते हुए कप्तान कोहली ने अपने नाम पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. बतौर कप्तान एबी डिविलियर्स ने 77 मैचों में सबसे तेज 4000 रन बनाए थे. जिसे तोड़ते हुए विराट कोहली ने मात्र 63 मैचों में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
Back to back centuries for the Run Machine. This is his 41st ODI 💯
Live – https://t.co/DQCJoMdrym #INDvAUS pic.twitter.com/M0lI93P5Q5
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
बता दें कि बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप फाइव लिस्ट में भारत में तीन बल्लेबाज शामिल हैं. पहले नंबर पर 63 मैचों के साथ विराट कोहली हैं. दूसरे नंबर 77 मैचों के साथ एबी डिविलियर्स, तीसरे नंबर पर 100 मैचों के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने बतौर कप्तान 4000 रन 103 मैचों में पूरा किया था. जबकि पांचवें नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने 106 मैचों में 4000 रन पूरे किए थे.
रांची वनडे में खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 35 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बना चुकी है. यहां से भारत को जीत के लिए 90 गेंदों पर 123 रन बनाना है. विराट कोहली और विजय शंकर इस समय क्रीज पर है. इसके बाद रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने आना है. ऐसे में मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.