Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी, जानें कब होगा उनका मैदान में लौटना

IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी, जानें कब होगा उनका मैदान में लौटना

मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना बढ़ती दिख रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में मैदान पर नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Mohammad Shami
  • December 7, 2024 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना बढ़ती दिख रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में मैदान पर नजर आ सकते हैं। शमी ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट दिया है और टीम मैनेजमेंट उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी किट भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजी जा चुकी है।

आखिरी मुकाबला 2023 में खेला था

सूत्रों के अनुसार, शमी मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी के संकेत भी मिले थे, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई थी।

कोच का शमी पर भरोसा

बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने इस पर बात करते हुए कहा कि शमी क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ के खिलाफ खेल सकते हैं। शमी मंगलवार को बेंगलुरु में टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल क्वार्टरफाइनल या आगे बढ़ता है तो शमी के खेलने की संभावना रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। बात करें पूर्व कोच रवि शास्त्री की तो उन्होंने भी हाल ही में कमेंट्री के दौरान शमी के टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना पर चर्चा की थी।

Read Also : राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, विनोद कांबली में नहीं था टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement