सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन बना डाले। खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे हैं।
IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट चल रहा है। आज मुकाबले के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे हैं। सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन बना डाले।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (13 रन), विराट कोहली (6 रन), यशस्वी जायसवाल (22 रन) और केएल राहुल (13 रन) के विकेट गंवा दिए हैं। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट एडिलेड में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता, ब्रिस्बेन में मैच ड्रा रहा तो मेलबर्न में भारत को 184 रनों से हार मिली।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, , स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन और स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह
दिल्ली चुनाव में बीजेपी का बड़ा धमाका, केजरीवाल-आतिशी के खिलाफ उतार दिए सबसे मजबूत उम्मीदवार