नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इससे पहले शाम 6:30 पर टॉस होगा. बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. इस मुकाबले […]
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इससे पहले शाम 6:30 पर टॉस होगा. बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज पर तो अपना कब्जा कर ही लेगी, इसके साथ ही एक विश्व रिकॉर्ड भी बना लेगी.
भारतीय टीम अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला जीतती है तो वह एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेगी. टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. मालूम हो कि भारत ने अब तक 211 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उसे 135 में जीत मिली है और 66 में हार का सामना करना पड़ा है, 4 मैच टाई और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उसने 226 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 135 में जीत मिली है और 82 में हार का सामना करना पड़ा है, 3 मैच टाई और 6 बेनतीजा रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत को 17 मैच में जीत मिली है और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था. सीरीज की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 फॉर्मेट में अब तक कुल 10 सीरीज खेली गई है. जिसमें पांच में भारत को और 2 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.