नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला (IND vs AUS Final) कल यानी रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आखिरी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ने वाली हैं। दोनों टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और प्रिडिक्शन क्या होगी।
जानकारी के मुताबिक यह फाइनल मुकाबला (IND vs AUS Final) नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा। बता दें कि ये वही पिच है जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लीग मुकाबले में इस्तेमाल हुई थी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट और करीब 20 (19.3) ओवर रहते हुए मात दी थी। इस पिच पर पिछले 10 मैचों से रनों का चेज करने वाली टीमों ने 6 मैच में जीत हासिल की है। इससे यह कहा जा सकता है कि इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने उतरी टीम फायदे में रहती है।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक सारे मैच जीती है। वहीं लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में संकेत यही मिल रहे हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है। वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि भारतीय टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे देखते हुए टीम इंडिया के मैच जीतने के पूरे आसार जताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma PC: ‘मैं हर स्टेज के लिए तैयार हूं…’, फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…