• होम
  • खेल
  • IND vs AUS Final: 4 रन बनाकर ऑउट हुए गिल, देखें मैच का लाइव अपडेट

IND vs AUS Final: 4 रन बनाकर ऑउट हुए गिल, देखें मैच का लाइव अपडेट

नई दिल्ली। हर चार साल के बाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। विश्व कप का फाइनल मुकाबला है और क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम में वर्ल्ड क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें टकरा रही हैं। पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय […]

IND vs AUS Final: फाइनल में किसकी होगी हार, कौन जीतेगा ट्रॉफी, देखें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट
inkhbar News
  • November 19, 2023 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। हर चार साल के बाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। विश्व कप का फाइनल मुकाबला है और क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम में वर्ल्ड क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें टकरा रही हैं। पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। शुभमन गिल 4 रन बनाकर ऑउट हुए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।

कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 150 मैच हुए हैं। इनमें ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। कंगारू टीम ने कुल 83 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं टीम इंडिया के हिस्से 57 जीत आई है। वहीं बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। अगर दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो टीम इंडिया हावी रही है। टीम इंडिया ने तीन मुकाबले जीते हैं। जिस मैदान पर आज का फाइनल मैच खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी खेल चुकी हैं। यहां भी भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीते हैं।