Ind vs Aus final: भारतीय टीम की तीन दिग्गज खिलाड़ी हुए आउट, फाइनल में फेल हुए शुभमन गिल

गांधीनगर: विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत के तीन विकेट गिर गए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं। श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे […]

Advertisement
Ind vs Aus final: भारतीय टीम की तीन दिग्गज खिलाड़ी हुए आउट, फाइनल में फेल हुए शुभमन गिल

Deonandan Mandal

  • November 19, 2023 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

गांधीनगर: विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत के तीन विकेट गिर गए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे

भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। वह 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। अय्यर को कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद पर चार रन ही बना सके।

रोहित शर्मा को मैक्सवेल ने किया आउट

भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 10वें ओवर के चौथे ओवर में आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने उनका कैच लिया। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं। भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 23 और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर नाबाद हैं।

फाइनल में फेल हुए शुभमन गिल

विश्व कप के फाइनल में शुभमन गिल फेल हो गए। वह पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। लॉन्ग ऑन पर खड़े एडम जम्पा ने उनका कैच लिया। गिल सात गेंद पर चार रन ही बना सके। भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा। टीम इंडिया ने पांच ओवर में एक विकेट पर 37 रन है। रोहित शर्मा 31 और विराट कोहली एक रन बनाकर नाबाद हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement