नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच (IND vs AUS Final) दो दिन बाद यानी रविवार (19 नवंबर) को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम ने शुरुआत में अपने दो मैच गंवाए, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच (IND vs AUS Final) 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खास मुकाबले को देखने के लिए देश की कुछ मशहूर हस्तियां आने वाली हैं। इन हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। पीएमओ ने इसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। साथ ही इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मैदान पर पहुंचेंगे।
इसके अलावा इस मैच में गृह मंत्री अमित शाह के साथ आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कुछ बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स के साथ पूर्व क्रिकेटर भी यह मैच देखने जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद में होने वाले इस फाइनल मैच में पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा इस मैच में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और हार्दिक पांड्या जाएंगे।
पीएम मोदी
कपिल देव
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन तेंदुलकर
अमित शाह
जय शाह
रॉजर बिन्नी
हार्दिक पांड्या
राजीव शुक्ला
मुकेश अंबानी
गौतम अडानी
शक्तिकांत दास
रणबीर कपूर
शाहीद कपूर
सिद्धार्थ मलौहत्रा
कियारा आडवाणी
जॉन एब्राहिम
विकी कौशल
अनुष्का शर्मा
रजनीकांत
अभिषेक बच्चन
सुनिल सेठ्ठी
आथिया सेठ्ठी
शाहरुख खान
आमिर खान
सोहेल खान
रणवीर सिंह
दीपिका पाडुकोण
कटरीना कैफ
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: वनडे वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़ चुके हैं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया, जानें कौन पड़ा है भारी
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…