नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच (IND vs AUS Final) खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। भारत मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अभी तक इंडिया ने 5 विकेट गवांकर 36 ओवर में 178 रन बना लिया है। इस बीत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। अब रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा इस मैच में 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए। पर इस दौरान भी कप्तान ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वे अब किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि रोहित ने इस वर्ल्ड कप (IND vs AUS Final) के 11 मैचों में कुल 597 रन बनाए हैं। इसी के साथ रोहित ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है। इस रिकॉर्ड में रोहित ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, और ऑस्ट्रेलिया के अन्य पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है।
केन विलियमसन- 578 रन (2019)
महेला जयवर्धने- 548 रन (2007)
रिकी पोंटिंग- 539 रन (2003)
एरोन फिंच- 507 रन (2019)
यह भी पढ़ें: India vs Australia World Cup Final: इंडिया टॉस हारेगी, पर मैच जीतेगी, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ज्योतिषी की भविष्यवाणी
बहरहाल, इस मैच में भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही है। टीम इंडिया ने 5 विकेट गवांकर 36 ओवर में 178 रन बना लिया है। इस बीच विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा आउट हो चुके हैं।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…