नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला (IND vs AUS Final) कल यानी रविवार (19 नवंबर) को होगा। इसके पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन इस फाइनल मुकाबले को खास बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है। इसी क्रम में दोनों टीमों को मैच से पहले खास डिनर का न्योता मिला है। ये आमंत्रण साबरमती नदी पर बने रिवर क्रूज से मिला है।
दरअसल, अहमदाबाद की साबरमती नदी पर रिवर क्रूज रोस्टोरेंट बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट के मालिक सुहार मोदी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों को डिनर के लिए न्योता दिया गया था। अब वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले (IND vs AUS Final) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के लिए डिनर की तैयारियां की जा रही हैं।
खबरें ये भी हैं कि इस डिनर के जरिए मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा दी जाएगी। इसीलिए इस डिनर को बनाने में बाजरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें गुजाराती खाने का मेन्यू भी शामिल रहेगा। जानकारी हो कि डिनर के अलावा खिलाड़ी अटल फूट ओवर ब्रिज पर भी घूमने जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के किराए, लाखों में मिल रहा एक कमरा
भारत ने लगातार सारे मैचों में जीत हासिल की है। देखें लिस्ट-
-इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में छह विकेट से मात दी थी।
-दूसरे मैच में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा कर जीत हासिल की थी।
-वहीं तीसरे मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी।
-चौथे मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर जीत हासिल की।
-भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से निपटा डाला।
-छठे मैच में इंडिया ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
-भारत ने इसके अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…