अहमदाबाद: 5 अक्टूबर को शुरू हुआ वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा. मैच देखने के लिए देश-दुनिया के क्रिकेट फैंस का अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. […]
अहमदाबाद: 5 अक्टूबर को शुरू हुआ वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा. मैच देखने के लिए देश-दुनिया के क्रिकेट फैंस का अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसकी वजह से अहमदाबाद में होटल और फ्लाइट की कीमतों ने आसमान छू लिया है.
बता दें कि फाइनल मुकाबला देखने के लिए फैंस में इतना जबदरदस्त क्रेज है कि अहमदाबाद और उसके करीबी शहरों में 5-स्टार होटल का किराया 3 लाख रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही थ्री स्टार और अन्य होटल के रूम की कीमतें भी आसान छू रही हैं.
गुजरात फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने बताया कि दुनिया के कई हिस्सों से फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, दुबई और दक्षिण अफ्रीका से बड़ी संख्या में फैंस का अहमदाबाद पहुंचना जारी है. उम्मीद है कि वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए करीब 30 से 40 हजार लोग बाहर से अहमदाबाद आएंगे. जिसके चलते शहर में 5-स्टार होटलों के रूम का किराया 10-11 हजार की जगह ढाई से तीन लाख पहुंच चुका है.
वहीं, भारतीय रेलवे ने क्रिकेट फैंस की सहूलियत के लिए दिल्ली से अहमदाबाद और मुंबई से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों ने भी अहमदाबाद के लिए अतिरिक्त उड़ानों का इंतजाम कर रखा है. बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को 100 से अधिक चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हो सकते हैं.