नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच (IND vs AUS Final) दो दिन बाद रविवार (19 नवंबर) को होने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम ने खराब शुरुआत की, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया है।
अहमादाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (IND vs AUS Final) को देखने भारी भीड़ इकट्ठा होने वाली है। इस दौरान प्रधानमंत्री समेत अन्य कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं। इस बीच गुजरात जाने वाली सारी ट्रेनों और फ्लाइट्स की टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट्स की कीमतें 50 हजार तक पहुंच गई हैं। ये हाल अभी इकॉनमी क्लास की टिकटों का है। वहीं मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली टिकटों की कीमतें 32 हजार तक पहुंच गई हैं। कोलकाता से अहमदाबाद की फ्लाइट की टिकट 25 हजार तक में मिल रही हैं।
बात करें अहमदाबाद में होटल्स की कीमतों की तो ये भी कुछ कम नहीं हैं। मैच को देखते हुए सारे होटल्स ने अपना किराया दो से तीन गुना बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर आप अहमदाबाद में मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी जेब ढीली कर लें।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार सारे मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में छह विकेट से मात दी थी। दूसरे मुकाबले में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया। वहीं तीसरे मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। साथ ही टीम इंडिया ने चौथे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था। इसके बाद फिर भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी थी। छठे मैच में इंडिया ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने इसके अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को भी ग्रुप स्टेज में हराया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: पीएम मोदी समेत ये दिग्गज देखेंगे वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला, देखें लिस्ट
बता दें कि इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का फाइनल 2003 में हुआ था, लेकिन भारतीय टीम यह मैच हार गई थी। ऐसे में दोनों टीम 20 वर्ष बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…