IND vs AUS: नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज की। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि बारिश की वजह से इस मैच को 8-8 […]
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज की। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
बता दें कि बारिश की वजह से इस मैच को 8-8 ओवर का करना पड़ा। जिसके आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिले 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की अपनी इस तूफानी पारी में 4 चौके और 4 छ्क्के लगाए। आखिरी ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
टीम इंडिया की जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वो मैच के बीच में काफी चिंतित थे। कार्तिक ने बताया कि कप्तान रोहित उन्हें ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाज को किसी प्रकार की चोट न लगे। बता दें कि बारिश की वजह से मैदान काफी गीला रहता है, ऐसे में गेंदबाजों को चोट लगने की आशंका रहती है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मैच में मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की थी। अब आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक होगा। उस मैच को जो टीम जीतेगी सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव