नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने नवंबर से बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी शुरू होगी. पांच मैचों की इस टेस्ट मैच सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ को लेकर ऑस्ट्रलिया टीम के कप्तान और कोच का बड़ा बयान आया। ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जार्ज बैली ने कहा की भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ओपनिंग नहीं करेंगे। बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसी साल 3 जनवरी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद स्मिथ की बैटिंग पोजीशन बदल दिया गया था। उसके बाद से ही स्मिथ उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर रहे थे।
वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ही उस्मान ख्वाजा के साथ स्मिथ ओपनिंग करने लगे थे। बतौर ओपनर स्मिथ ने अपने दूसरे ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। परन्तु इसके बाद स्मिथ को ओपनिंग में काफी सघंर्ष करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में स्मिथ सिर्फ 51 रन ही बना पाए।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अब चार नबंर पर खेलते हुए नजर आएगें, जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम का ओपनिंग स्लॉट खाली हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच होने वाली दो मैचों की सीरीज में शायद कोई बल्लेबाज इस रिक्त स्थान को भर पाए और टीम में अपनी जगह बना लें। इस स्लॉट के लिए सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्राफ्ट बल्लेबाजी में ओपनिंग के लिए दावेदार है।
ये भी पढ़ेः- दिल्ली के लड़के ने जीता था सबका दिल, मैदान पर भिड़ने को रहते थे हर वक्त तैयार
कंगारुओं ने चटाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धूल,टी-20 विश्व कप से हो सकती है बाहर
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…