Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: सिडनी में ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने मचाया कहर, 120 पर 6 खिलाड़ी आउट

IND vs AUS: सिडनी में ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने मचाया कहर, 120 पर 6 खिलाड़ी आउट

इंडियन टीम ने 6 विकट पर 120 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली 17 रन, शुभमन गिल 20 रन, यशस्वी जायसवाल 10 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।

Advertisement
India vs Australia
  • January 3, 2025 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

India vs Australia 5th Test Day: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट चल रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुक्रवार को मुकाबले के आखिरी सेशन में इंडियन टीम ने 6 विकट पर 120 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली 17 रन, शुभमन गिल 20 रन, यशस्वी जायसवाल 10 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।

47 सालों से नहीं जीता है भारत

ऑस्ट्रलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड को 2 विकेट मिले और नाथन लायन और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट झटके। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तान बनाये गए हैं। आकाश दीप चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है तो प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है। आपको बता दें कि सिडनी में भारत पिछले 47 सालों से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया को आखिरी जीत यहां 1978 में मिली थी।

सिडनी टेस्ट में दोनों टीमें-

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, , स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन और स्कॉट बोलैंड।

 

घर में घुस कर मार रहा भारत! RAW के डर से पाकिस्तानियों को याद आई अम्मी, शहबाज की सिट्टी पिट्टी गुम

अपनी बेटी के होठों को सरेआम चूमता है यह बॉलीवुड डायरेक्टर, हॉटनेस देखकर बनाना चाहता था उसे बीबी

Advertisement