IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 6 दिसंबर से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.

Advertisement
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

Aprajita Anand

  • December 4, 2024 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 6 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच में सबकी नजरें कुछ खिलाड़ियों पर होंगी, दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा. भारत और ऑट्रेलिया के बीच यह मैच डे-नाइट होगा. आइये आगे जानते हैं की भारत में इस मैच को किस समय और कहां लाइव देख पाएंगे.

कहां-कब शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 6 दिसंबर से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर इस टेस्ट को स्ट्रीम कर सकेंगे.

इन खिलाड़ियों पर टिकेगी सबकी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजर है. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा पर भी सबकी नज़र है. उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर भी सबकी नज़र रहेगी. इसके अलावा बुमराह भी गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपा सकते हैं.

Also read…

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज लेंगे सात फेरे, नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे ये स्टार

Advertisement