Ind Vs Aus 4th Test: गुरुवार से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम पर संशय बना हुआ है.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (3 जनवरी) से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. चौथे टेस्ट के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें- विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव शामिल हैं.
चौथे टेस्ट के लिए स्पिनर आर अश्विन को भी शामिल किया गया है. लेकिन उनके खेलने पर असमंजस बना हुआ है. कहा गया था कि रविचंद्रन अश्विन फिटनेस टेस्ट में फेल रहे. बीसीसीआई ने कहा है कि गुरुवार सुबह उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. मंगलवार को रविचंद्रन अश्विन एससीजी में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ प्रेक्टिस करते भी दिखे. उन्होंने एक घंटे से ज्यादा मैदान पर प्रेक्टिस की.
India name 13-man squad for SCG Test: Virat Kohli (C), A Rahane (VC), KL Rahul, Mayank Agarwal, C Pujara, H Vihari, R Pant, R Jadeja, K Yadav, R Ashwin, M Shami, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav
A decision on R Ashwin's availability will be taken on the morning of the Test #AUSvIND pic.twitter.com/4Lji2FExU8
— BCCI (@BCCI) January 2, 2019
बता दें कि इस सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आया. फिर भी उन्होंने पांचवें दिन गेंदबाजी की. हालांकि इस चोट की वजह से वो पर्थ में खेले गए दूसरे और मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. अब चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला लिया जाना है. भारत इससे पहले मेलबर्न में हुए तीसरा टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. भारतीय टीम के पास मौका है कि वो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतें. सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाना है.