नई दिल्ली: भारतीय टीम राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। राजकोट में बुधवार को तीसरा वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं, आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या के अलावा ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि कंगारू टीम की प्लेइंग 11 में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी तय है। बता दें कि इससे पहले इंदौर और मोहाली वनडे में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क नहीं खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया तीसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल के साथ उतरेंगे, लेकिन ये खिलाड़ी राजकोट वनडे में खेलते नजर नहीं आएंगे।
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट।
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…