Advertisement

IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को सिखाएगी सबक, जानिए संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. भारतीय समयानुसार शाम 7 […]

Advertisement
IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को सिखाएगी सबक, जानिए संभावित प्लेइंग-11
  • November 26, 2023 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दूसरा टी20 मुकाबला होगा।

फिर करेंगे भारतीय बल्लेबाज रनों की बारिश

टी20 सीरीज के पहले मैच में 400 से अधिक रन बने थे और इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इन तीनों से भारत को इस मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टी20 सीरीज के पहले मैच में रन आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी इस मैच में अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा, नाथन एलिस।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement