Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Afg: उमेश यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट

Ind vs Afg: उमेश यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में उमेश यादव ने रहमत शाह को आउट करके अफगानिस्तान की टीम को तीसरा झटका दिया. इसी के साथ उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए
  • June 15, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से अफगानिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 474 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस ऐतिहासिक मैच में उमेश यादव ने एक खास मुकाम अपने नाम किया.

इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में उमेश यादव ने रहमत शाह को आउट करके अफगानिस्तान की टीम को तीसरा झटका दिया. इसी के साथ उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उमेश यादव ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. उमेश यादव ने रहमत शाह को 14 रन पर LBW आउट कर दिया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.  उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले 22वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

वहीं कपिल देव (434) जहीर खान (311) जवागल श्रीनाथ (236) ईशांत शर्मा (235) मोहम्मद शमी (110) करसन गावरी (109) इरफान पठान (100) के बाद ऐसा करने वाले आठवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उमेश यादव ने कुल 37 टेस्ट मुकाबलों की 71 पारियों के बाद 100 का आंकड़ा पार किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने से पहले उमेश यादव ने 36 मैचों में 99 विकेट हासिल किए थे. वहीं इस टेस्ट मैच को शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से और भी ऐतिहासिक बनाया. धवन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के नाम नहीं है.

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेते ही यामिन अहमदजई ने रचा इतिहास

Tags

Advertisement