नई दिल्ली। यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में आज भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हार गई।
बता दें कि 213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में सिर्फ 1 रन पर दो विकेट खो दिया। दोनों बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अफगानिस्तान की पारी संभल नहीं पाई और महज 20 रनों के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। अफगानिस्तान के ओर से इब्राहिम जादरान ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की टीम 101 रनों से ये मुकाबला हार गई। वहीं, भारतीय टीम के ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया अच्छी शुरूआत। भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इसके बाद 119 के स्कोर पर टीम को कप्तान राहुल 62 रन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और वो सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर फरीद को अपना विकेट थमा बैठे। भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली। किंग कोहली के धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…