Worldcup: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सुपर 8 मुकाबला खेला गया. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 181 रन बनाए हैं. अब अफगानिस्तान को मैच जीतने लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने होंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर नही टिक पाई. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित के आउट होते ही मैदान पर आए ऋषभ पंत के बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही थी, लेकिन वो राशिद खान की गेंद को ठीक से नही पढ़ पाए और 20 रनों के स्कोर पर गेंद ने उनका स्टंप उखाड़ दिया.
सूर्या की फॉर्म वापसी
चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी शानदार लग रही थी. लेकिन विराट कोहली 24 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी सूर्या ने बखूबी उठाई. जो भी गेंदबाज आया उसकी अच्छे से खबर ली. और 28 गेंदों में शानदार 53 रनों की पारी खेली.
हालांकि इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पाया, हालांकि हार्दिक ने जरूर अंत तक कोशिश की और 32 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार हो गए. शिवम दुबे ने 10 रन, रवींद्र जड़ेजा ने 7 रन, अक्षर पटेल ने 12 रन और अर्शदीप सिंह 2 गेंदे खेलकर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफगानिस्तान की गेंदबाजी
अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी में भारत के सामने वो धार नजर नही आई, जिसकी लिए वो जानी जाती है. लेकिन फिर गेंदबाजों ने कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाला. फजलहक फारूकी और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा नवीन उल हक के नाम भी एक विकेट लिया, जो कि हार्दिक पांड्या का था.