Worldcup: टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ग्रुप चरण से निकलकर गुरूवार, 20 जून को अपना पहला सुपर 8 का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. दर्शक भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल और फोन लैपटॉप में किस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं. जानिए
लैपटॉप और टीवी में कैसे देखें लाइव मैच ?
टी20 विश्व कप 2024 के टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क के पास हैं. यानी भारत में दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. तो वहीं मोबाइल लैपटॉप पर देखने के लिए दर्शकों को हॉटस्टार एप्लिकेशन अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से इंस्टाल करनी होगी. हॉटस्टार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी दर्शक लाइव मैच देख सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच लाइव मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा.
हेड टू हेड
भारत और अफगानिस्तान टी20 क्रिकेट में कुल 8 बार आमने सामने आ चुके हैं. अब तक अफगानिस्तान टीम भारत से जीत नही पाई है, और भारतीय टीम अफगानिस्तान के सामने अजेय रही है. जब पिछली बार दोनों टीमें आमने सामने आई थी तब अफगानिस्तान मैच जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी लेकिन उसे दूसरे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.
भारत-अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान की संभावित 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी