IND VS AFG: टी20 में मैदान पर दिखेंगे रोहित-विराट, टीम में इस खिलाड़ी के न होने से फैंस हैरान

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। इसके अलावा विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में दिखेंगे। बता दें कि 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। इससे पहले दोनों आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल खेले […]

Advertisement
IND VS AFG: टी20 में मैदान पर दिखेंगे रोहित-विराट, टीम में इस खिलाड़ी के न होने से फैंस हैरान

Sachin Kumar

  • January 7, 2024 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। इसके अलावा विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में दिखेंगे। बता दें कि 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। इससे पहले दोनों आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल खेले थे। इसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच में नही दिखे थे।

इशान किशन को मौका नहीं

अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे हैरान करने वाला फैसला है टीम में इशान किशन और केएल राहुल का न चुना जाना। वहीं आर अश्विन और श्रेयस अय्यर को भी नहीं चुना गया है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं हार्दीक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। ये सीरीज तीन मैचों की होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में विराट, कोहली, जीतेश शर्मा, शुभमन गिल, यस्शवी जयसवाल, तीलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को चुना गया है।

14 महीने बाद टी20 में वापसी

दरअसल, इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि अफगानिस्तान सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हो सकती हैं। पिछले दिनों बीसीसीआई से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बताया था कि वो टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध हैं।

Advertisement