बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से अफगानिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास बनता जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पहले बल्लेबाजी में शिखर धवन अब गेंदबाजी में उमेश यादव के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक विकेट हासिल करते ही जहीर खान के 311 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसी के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने 58 टेस्ट मुकाबलों में कुल 312 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान की पहली पारी के दौरान 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए अश्विन ने तीसरी ही गेंद पर पहली सफलता हासिल की. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई को आउट कर पवेलियन वापस भेजा. अश्विन ने आठ ओवर 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके बाद बैटिंग के लिए अफगानिस्तान की टीम 109 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 355 रनों की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए.
Ind vs Afg: उमेश यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेते ही यामिन अहमदजई ने रचा इतिहास
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…