नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार यानी 5 जनवरी को हो सकता है। बता दें कि भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच […]
नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार यानी 5 जनवरी को हो सकता है। बता दें कि भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस फॉर्मेंट में कोहली और रोहित की वापसी हो सकती है। दोनों एक साल से अधिक समय से टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं।
हाल ही में समाप्त हुई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहला मैच जहां भारतीय टीम हार गई थी। वहीं दूसरे मैच में टीम ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर सीरीज एक-एक से ड्रॉ करने में कामयाब रही थी। इससे पहले खेले गई तीन मैचों की टी20 सीरीज भी एक-एक से ड्रॉ रही थी। वहीं वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पराक्रम दिखाना है।
एक साल से ज्यादा समय से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे कोहली और रोहित की वापसी संभव है। दोनों खिलाड़ियों ने मैच खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि टीम की घोषणा शुक्रवार को होगी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे क्योंकि दोनों चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं।
ये भी पढ़ेः