IND VS AFG: जीत के साथ भारत की शुरुआत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्कों की मदद […]

Advertisement
IND VS AFG: जीत के साथ भारत की शुरुआत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Sachin Kumar

  • January 11, 2024 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्कों की मदद से 60 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा 31 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए।

भारत ने टॉस जीता था

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए मोहम्मद नबी ने 42 रनों की सबसे शानदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे लेकिन नबी की ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।

भारत ने लक्ष्य को हासिल किया

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ओपनिंग पार्टनर गिल से ठीक तालमेल न बिठा पाने के चलते रोहित शर्मा रन आउट हो गए। फिर दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 28 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की लेकिन गिल भी क्रीज़ पर ज़्यादा वक़्त नहीं बिता सके और चौथे ओवर में मुजीब उर रहमान का शिकार हो गए।

उसके बाद तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने 44 रनों की साझेदारी की, जो 9वें ओवर में तिलक के विकेट से खत्म हुई। तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

 

Advertisement