नई दिल्ली। आज नए साल यानी 2024 में पहली बार भारतीय टीम घरेलू मैदान पर उतरेगी। सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उनको हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
बता दें कि पहले टी20 में भारत की ओर से नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह शुभमन गिल उतर सकते हैं। वहीं विराट कोहली पहले टी20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि वो बाकी दो मैचों के लिए मौजूद रहेंगे। कोच राहुल द्रविण ने बताया कि विराट पहले टी20 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है। कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि वो आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तथा फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान यहां पर रन बनाना थोड़ा आसान रहता है।
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…