Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AFG T20I: इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

IND vs AFG T20I: इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (14 जनवरी) शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था, ऐसे में अफगानिस्तान के लिए ये ‘करो या मरो’ का मुकाबला […]

Advertisement
IND vs AFG T20I: इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट
  • January 14, 2024 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (14 जनवरी) शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था, ऐसे में अफगानिस्तान के लिए ये ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। वैसे इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी ही नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज तक अफगानिस्तान की टीम भारत को टी20 मैच नहीं हरा पाई है।

पिच का मिजाज

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की बात करें तो सपाट है, आउटफील्ड तेज है और बाउंड्रीज भी छोटी है यानी ये विकेट बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहने वाली है। यहां जितने भी व्हाइट बॉल गेम हुए हैं उनमें रनों की खूब बरसात होती रही है। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इस मैदान पर हुए तीन टी20 मैचों में दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सवा दौ से अधिक का स्कोर बनाया है। इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 260 रन रहा है।

विराट कोहली की वापसी

टीम इंडिया इस मैच में थोड़े बदलाव कर सकती है। तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली का आना लगभग तय माना जा रहा है। शुभमन की जगह यशस्वी को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप और मुकेश की जगह आवेश को प्लेइंग-11 में जगह दिया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, गुलबदीन नईब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी।

Advertisement