Worldcup: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का पहला मुकाबला गुरूवार, 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अब तक विश्व कप के मैचों में खेलने का मौका नही मिला है. लेकिन जब भारतीय टीम न्यूयॉर्क से निकलकर वेस्टइंडीज खेलने जा रही है तो भारतीय स्पिनरों को यहां पर खेलने का मौका मिल सकता है. भारत और अफगानिस्तान मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने भी कुलदीप या चहल को प्लेइंग 11 में शामिल करने के संकेत दिए हैं.
कुलदीप-चहल में किसी एक को मिलेगा मौका
भारतीय टीम के मुख्य कोच से प्रेस के दौरान पूछा गया कि ,”भारत और अफगानिस्तान मैच में कुलदीप और चहल को मौका मिलेगा ? तब राहुल द्रविड ने कहा निश्चित तौर पर न्यूयॉर्क में हमारे सामने अलग तरह की चुनौती थी. न्यूयॉर्क में पिच स्पिनरों को उतनी मदद नहीं कर रही थी. लेकिन बारबाडोस में ये स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. इस लिए किसी पेसर को ड्रॉप कर कुलदीप या चहल में से किसी एक को टीम में शामिल किया जाए. स्पिनर भारतीय टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं. उदाहरण के लिए हम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा को देख सकते हैं”. न्यूयॉर्क में स्पिन गेंदबाजों को मदद नही मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज की पिचों पर स्पिनरों की चांदी हो
जरूरत के हिसाब से लिया गया फैसला
द्रविड़ ने कहा, यह बहुत मुश्किल रहा, हमने जिन चार खिलाड़ियों को अभी तक मैच से बाहर रखा था यकीन मानिए बहुत मुश्किल भरा फैसला था। ये सभी खिलाड़ी क्वलिटी प्लेयर हैं। उस वक्त परिस्थितियों, मैच वेन्यू और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया था। न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना अहम नहीं था जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है.
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड ने जिन खिलाड़ियो को अबतक विश्व कप के मैचों में खेलने का मौका नही मिला है उनपर बात की, और कहा, ये बहुत मुश्किल रहा, हमने जो 4 खिलाड़ियों बाहर रखा था. ये खिलाड़ी क्वालिटी प्लेयर हैं. उस वक्त हमने परिस्थिति, मैच वेन्यू, और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया था. न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना नही रहा था जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है.”
भारत-अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान की संभावित 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.