नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया(BCCI) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद 4 खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. उन्हें लगा था कि […]
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया(BCCI) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद 4 खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. उन्हें लगा था कि वे भी टीम में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला था. पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था.
बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने वाली टीम के साथ दूसरे मैच में भी उतरेगी. श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजु सैमसन और खलील अहमद के टीम में जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे पर इन्हें दूसरे मैच में भी जगह नहीं मिली. अभी ये दिलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए समय-समय पर अपना योगदान देकर अपनी योग्यता सिद्ध की है जिसके वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया सेम टीम के साथ खेलने उतरेगी.
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर) आर अश्विन,रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज , आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।