Advertisement

Ind v/s Ban अश्विन-जडेजा की जोड़ी बनी क्रिकेट में नई मिसाल, सचिन-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: चेन्नई टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत  काफी खराब रही. टीम इंडिया का स्कोर 144 रन था तब तक उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन रवाना हो चुके थे तभी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा ने ना केवल टीम की स्थिति को संभाला बल्कि शानदार […]

Advertisement
Ind v/s Ban अश्विन-जडेजा की जोड़ी बनी क्रिकेट में नई मिसाल, सचिन-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ा
  • September 20, 2024 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: चेन्नई टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत  काफी खराब रही. टीम इंडिया का स्कोर 144 रन था तब तक उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन रवाना हो चुके थे तभी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा ने ना केवल टीम की स्थिति को संभाला बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर टीम का स्कोर 339 तक पहुंचाया. बात करें अगर दोनों बल्लेबाजों की तो रवि अश्विन ने 112 गेंदों पर 102 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी जड़े और रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे.

रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा की ऐतिहासिक साझेदारी

रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले करुण नायर और रविंद्र जडेजा के बीच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की थी. वहीं अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की रिकॉर्ड  पार्टनरशिप की बात करें तो इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम था. सचिन और जहीर ने साल 2004 में 10वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की थी. उस मैच में सचिन ने अपने करियर का सबसे ज्यादा 248 रनों का स्कोर बनाया था.

हालांकि, रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा ने इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच कल स्टंप्स तक 195 रनों की साझेदारी कर डाली थी.आज मेरे यह खबर लिखने तक रविचंद्रन अश्विन 113 रन बनाकर आउट हो चुके हैं और भारतीय टीम 376 पर ऑल आउट हो चुकी है. फिलहाल लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 26 पर 3 विकेट है और वो भारतीय टीम से 350 रन पीछे चल रही है.

Also Read- Ind v/s Ban: अश्विन ने रचा इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

पहले दिन सामने आईं टीम इंडिया की 3 सबसे बड़ी कमजोरियां, कोहली-रोहित पर बड़े सवाल

Advertisement