Inkhabar logo
Google News
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शुभमन गिल का खेलना तय नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शुभमन गिल का खेलना तय नहीं

नई दिल्ली: भारत और नयूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के चिनास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम को घर में 2-0 से हराके सीरीज पर कब्जा किया। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम में टेंशन का माहौल बन गया है।

शुभमन गिल के खेलने पर संदेह?

बता दें कि भारतीय खेमें से एक चितां जनक बात सामने आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल के गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत हो रही है। बीते कुछ दिन पहले गिल ने टीम के मैनेजमेंट को अपनी परेशानी की बात बताई. हालाकिं अभी तक टीम की तरफ से ऐसा कोई फैसला आया नहीं है. परन्तु गिल की पहले मैच खेलने पर के उपलब्धता पर फैसला 16 अक्टूबर को दिन बुधवार की सुबह मैच शुरू होने से कुछ समय पहले लिया जाएगा।

प्‍लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कंफर्म किया कि अभी तक पहले टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय कप्‍तान ने कहा है कि प्‍लेइंग इलेवन परिस्थिति पर निर्भर करती है. मंगलवार को बारिश हुई है. पिच को कवर किया गया है. हम कल सुबह तक 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे. हमने अपने विकल्प खुले रखे हैं.

 

यह भी पढ़ें :-

Pak vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के स्पिनर ने रच दिया इतिहास

Tags

cricket matchIND vs NEW test matchinkhabarinkhabar hinditest match
विज्ञापन