नई दिल्ली. नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज जैसे ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो सभी फैंस दंग रह गए। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के मौजूदा सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई।
कप्तान कोहली ने अश्विन की जगह जडेजा को बतौर स्पिनर मौका दिया और साथ ही उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। यहां तक कि 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा भी टीम में नहीं हैं। दरअसल इशांत शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वैसे अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की उम्मीद किसी को नहीं थी। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने विराट कोहली के इस फैसले की आलोचना की।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ट्वीट कर अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने पर हैरानी जताई।
इंग्लैंड में प्रदर्शन
413 टेस्ट विकेट झटक चुके अश्विन का इंग्लैंड में औसत प्रदर्शन है. अश्विन ने इंग्लैंड में 6 टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटके हैं और वो कभी एक पारी में पांच विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। वैसे जडेजा ने भी इंग्लैंड में 6 टेस्ट में 16 ही विकेट लिये हैं और वो भी पारी में पांच विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन भारत ने जडेजा की बल्लेबाजी पर अश्विन से ज्यादा भरोसा जताया है। जबकि अश्विन ने टेस्ट में पांच शतक भी लगाए हैं।
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…