Imran Tahir Retire From ODIs: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर लेंगे वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से संन्यास

Imran Tahir Retire From ODIs: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने ऐलान किया है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
Imran Tahir Retire From ODIs: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर लेंगे वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से संन्यास

Aanchal Pandey

  • March 4, 2019 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Imran Tahir Retire From ODIs: दुनिया का ये दिग्गज स्पिन गेंदबाज विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में खेलेत हुए नजर नहीं आएगा.साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सोमवार को कहा कि वह विश्व कप 2019 के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि इमरान ताहिर टी-20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को ट्वीट इमरान ताहिर के रिटारमेंट के संबंध में जानकारी दी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर लिखा कि 2019 विश्व कप में इमरान ताहिर आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए दिखाई देंगे. 39 वर्षीय खिलाड़ी टी-20 मुकाबलों के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन वो चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के नए स्पिनरों को अवसर मिल सके.

39 वर्षीय इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57 विकेट चटकाए हैं. इमरान ताहिर 1 बार चार विकेट जबकि दो बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 95 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 156 विकेट हासिल किए हैं. इमरान चार बार छह विकेट जबकि तीन बार पांच विकेट चटकाने का करिश्मा कर चुके हैं. वहीं इमरान ताहिर ने अफ्रीकी टीम के लिए अब तक 37 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें वह 62 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ताहिर टी-20 क्रिकेट में दो बार चार वहीं दो बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.

Virat Kohli Anushka Sharma Wedding: राहुल ने कराई थी कैटरर की बुकिंग, शादी करने पहुंच गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

India vs Australia 2nd ODI: विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम से टिप्स लिए

Tags

Advertisement