IPL : इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए बनी कब्रगाह

लखनऊ : आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे उनकी जगह टीम की कप्तानी कुणाल पांड्या कर रहे है. वहीं मुंबई इंडियंस के […]

Advertisement
IPL : इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए बनी कब्रगाह

Vivek Kumar Roy

  • May 16, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे उनकी जगह टीम की कप्तानी कुणाल पांड्या कर रहे है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म की वजह से जूझ रहे है. मौजूदा सीजन में अभी तक उनके बल्ले से रन नहीं बने है.

बल्लेबाजी करना मुश्किल

इकाना की पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक इस पिच पर कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई है. इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है. इस पिच पर अगर कोई टीम 150 रन बना लेती है तो उसके जीतने का चांस ज्यादा रहता है. इस मैदान पर औसत स्कोर 144 रन है. आईपीएल में दोनों टीमें 2 बार भिड़ं चुकी है और दोनों मैच लखनऊ ने जीता है. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियस की कप्तानी कर रहे है. अगर पिछले सीजन की बात करे तो मुंबई की टीम का काफी लचर प्रदर्शन था. इस सीजन के शुरुआत में मुंबई की टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन उसके बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तीन नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए है. इन्होंने आईपीएल में शतक भी लगाया है. लेग स्पिनर पीयूष चावला अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. वहीं तेज गेंदबाज अरशद खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है.

लखनऊ के कप्तान हैं कुणाल पांड्या

कुणाल पांड्या की कप्तानी में लखनऊ की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ की पूरी टीम काफी संतुलित है जिसकी वजह से टॉप-4 में बनी हुई है. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और डिकॉक टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे है. स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा शानदार गेंदबाजी कर रहे है. अगर तेज गेंदबाजी की बात करे तो नवीन-उल-हक और मोहसिन खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल से बाहर हो गए है इससे लखनऊ की टीम को दिक्कत हो सकती है.

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति-राघव ने कपूरथला हाउस में की सगाई, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें

Advertisement