भारत और साउथ अफ्रीका के बाच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 286 रन पर सिमट गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन के स्कोर पर टीम को तीन बड़े झटके लग गए हैं.
केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर समाप्त हो जाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा डटे हुए हैं. इससे पहले भारत ने मैच के पहले ही दिन द.अफ्रीका को 286 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. टी ब्रेक खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज के रूप में अपना आठवां विकेट गंवाया. लेकिन भारतीय बॉलर द.अफ्रीकी बल्लेबाजों को स्कोर 28 बोर्ड बढ़ाने से नहीं रोक सके और पुच्छले बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड को 286 तक पहुंचा दिया. इसके बाद कैगिसो रबाड़ा के रूप में भारत को नौंवी सफलता मिली जिन्होंने 26 रन बनाए. द.अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग करने आए. अश्विन ने उन्हें 2 रन के स्कोर पर चलता किया और इस तरह द.अफ्रीका की पूरी पारी 286 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट झटके वहीं अश्विन ने 2 विकेट लिए.
लाइव अपडेट:
Proud moment for @Jaspritbumrah93 as he receives his Test cap from #TeamIndia Skipper @imVkohli #FreedomSeries #SAvIND pic.twitter.com/H7s4w8gSmh
— BCCI (@BCCI) January 5, 2018
At Lunch on Day 1 of the 1st Test, South Africa are 107/3.
UPDATES – https://t.co/XYC5wpnAmX #FreedomSeries #SAvIND pic.twitter.com/jcMetQ5vPK
— BCCI (@BCCI) January 5, 2018