• होम
  • खेल
  • मैच हारे तो बम.., इस पाकिस्तानी ने भारतीय टीम को दी खुलेआम धमकी, शाहबाज बोले- ऐसा किया तो खुशी होगी

मैच हारे तो बम.., इस पाकिस्तानी ने भारतीय टीम को दी खुलेआम धमकी, शाहबाज बोले- ऐसा किया तो खुशी होगी

पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर स्थानीय लोगों से बात की। क पाकिस्तानी फैन ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है, जिससे जनता में गुस्सा है।

Pakistani Man on Indian Team
inkhbar News
  • February 18, 2025 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यह तय किया गया कि भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इस फैसले पर पाकिस्तान में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों से बात की।

अगर मैच हारे तो…

यूट्यूबर ने पूछा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया, लेकिन हमारी टीम वर्ष 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत गई थी।  इस पर एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है, जिससे जनता में गुस्सा है। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान भारत को हराकर अपना बदला लेगा। उसने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में भारत को 10 विकेट से हराया था। वीडियो में पाकिस्तानी शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हर ख्वाहिश पर दम निकले अगर मैच हारे तो बम निकले। यह लाइन सुनकर सना अमजद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

रिजवान का बड़ा बयान

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी अपने फैन्स को भरोसा दिलाया कि उनकी टीम भारत को हराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम मजबूती से खेलेगी।

पाकिस्तान के पीएम की ख्वाहिश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत को हराए। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और पूरे देश को खुशी मिलेगी। अब क्रिकेट फैंस की नजरें 23 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

ये भी पढ़ेंः- कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान पलटी फ्लाइट, 80 लोग थे सवार