• होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी में अगर रोहित-विराट की आएंगी वाइफ तो खुद ही उठाना पड़ेगा खर्चा, BCCI का सख्त आदेश

चैंपियंस ट्रॉफी में अगर रोहित-विराट की आएंगी वाइफ तो खुद ही उठाना पड़ेगा खर्चा, BCCI का सख्त आदेश

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी. सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने परिवार को लेकर दुबई जाएंगे? जानिए क्या है मामला?

Virat Kohli and gautam gambhir
  • February 13, 2025 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शक्ति दिखानी है, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही है। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी और सभी मुकाबले दुबई में होंगे। सवाल यह उठता है कि क्या भारतीय खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ दुबई जाएंगे? क्या विराट कोहली के साथ अनुष्का और उनकी बेटी वामिका भी वहां होंगी? क्या रोहित शर्मा अपनी फैमिली को साथ लेकर जाएंगे? इस सवाल का जवाब अब सामने आ चुका है। अब भारतीय खिलाड़ी अकेले ही दुबई जाएंगे और यह बीसीसीआई की नई यात्रा नीति का हिस्सा है।

भारतीय खिलाड़ी 15 फरवरी को दुबई रवाना होंगे

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी 15 फरवरी को दुबई रवाना होंगे, लेकिन उनके साथ उनके परिवार नहीं होंगे। बीसीसीआई की यह नई नीति पहली बार इस टूर्नामेंट में लागू हो रही है। भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को है, जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। एक टीम सदस्य ने बताया कि इस बार खिलाड़ी अकेले ही यात्रा करेंगे, क्योंकि यह दौरा एक महीने से कम समय का है और इस दौरान परिवार का साथ नहीं होना रहेगा । बीसीसीआई की नयी नीति के तहत यदि दौरा 45 दिन या उससे अधिक लंबा होता है, तो खिलाड़ियों के परिवार को दो सप्ताह तक उनके साथ रहने की अनुमति होती है। यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद लिया गया था।

सख्त नीतियां अब पूरी तरह से लागू हो चुकी

बीसीसीआई की सख्त नीतियां अब पूरी तरह से लागू हो चुकी हैं। अब सभी खिलाड़ी एक ही बस में प्रैक्टिस के लिए जाएंगे और किसी को निजी कार का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। जो खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेजा जाएगा। जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है, तो वह अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे। इसके अलावा, बीसीसीआई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत सचिव और शेफ को टीम होटल से दूर रखने वाली है और इनकी व्यवस्था अब खिलाड़ियों को खुद करनी होगी।

Read Also: रणवीर इलाहाबादिया का सपना टूटा, इस खिलाड़ी ने कर दिया UNFOLLOW, जानें पूरा माजरा