Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: बारिश के कारण भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ, तो क्या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

IND vs AUS: बारिश के कारण भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ, तो क्या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आज यानी 24 जून को खेला जाएगा. अगर यह मैच बारिश में धुल गया तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सेमीफाइनल के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के […]

Advertisement
  • June 24, 2024 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आज यानी 24 जून को खेला जाएगा. अगर यह मैच बारिश में धुल गया तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सेमीफाइनल के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच काफी अहम होगा. इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की ओर बढ़ सकता है. लेकिन अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो क्या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

जानिए पूरा गणित

ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 2 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने सिर्फ 1-1 मैच जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 का आखिरी मैच भारत के खिलाफ और अफगानिस्तान को आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

पहला समीकरण: अब अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. इसके बाद अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो अफगानी टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. ऐसे में टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

दूसरा समीकरण: अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलता है. फिर अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से हार जाता है तो इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

अफगानिस्तान एक मैच हारा

बता दें कि टीम इंडिया ने सुपर-8 में अब तक दोनों मैच जीते हैं. मेन इन ब्लू ने पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ जीता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी सुपर-8 में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 1 जीत मिली है। कंगारू टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी.तब मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल से आउट होने का खतरा मंडरा रहा था.

Also read…

रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, सात लोगों की दर्दनाक मौत, दो “आतंकवादी” भी ढेर

Advertisement